ताजा खबर
शहर में लाखों मुस्लमानों ने अदा की रमजान के पहले जुम्मे की नमाज - रोजा इंसान को बुराइयों से रोक कर अच्छाई की तरफ ले जाता है राहुल गांधी का ओबीसी बारे बातें आपत्तिजनक जोगिंदरनगर लघु शिवरात्रि मेले के आयोजन से पहले जोगिंदरनगर के कलाकारों जोगिंदरनगर नगर परिषद् की चलहारग में स्थापित कूड़ा संयंत्र मशीनरी लगने के एक महीने में ही हांफी ... रहने दो... केवीके चंबा में शहद उत्पादन व मधु मखियों के पालन के उद्यमियों का प्रशिक्षण शिविर संपन्न क्रिकेट अकादमी आनी में प्रवेश के लिए ट्रायल 2 अप्रैल को श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय और तुलसी हेल्थ केयर के बीच हुआ एमओयू। शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने की जरूरत पिहोवा के गोविंदानंद आश्रम में पाठात्मक सहस्त्र चंडी महायज्ञ की शुरूआत।

अंधेरी विधानसभा उपचुनाव से बीजेपी ने नामांकन लिया वापस, शिवसेना के उद्धव गुट की जीत तय

news-details

Andheri By-Poll Election: मुंबई के अंधेरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर शिवसेना के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को बड़ी सफलता मिलती दिख रही है. इस उपचुनाव में बीजेपी ने अपना उम्मीदवार मुरजी पटेल का नामांकन पीछे ले लिया है. शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट की ओर से नए चुनाव चिह्न पर दिवंगत रमेश लटके की पत्नी ऋतुजा लटके को उम्मीदवार बनाया है, जबकि बीजेपी , शिवसेना के शिंदे गुट और रामदास अठावले की पार्टी ने अपना उम्मीदवार मुरजी पटेल को बनाया था.

2019 में निर्दलीय चुनाव लड़ा था
ऋतुजा लटके के पति रमेश लटके शिवसेना से तीन बार विधायक और दो बार नगरसेवक रहे हैं.  इसी साल उनकी आकस्मिक निधन के कारण अंधेरी विधानसभा की सीट खाली हो गई थी. शिवसेना में बगावत के बाद ऋतुजा लटके को उद्धव गुट ने अपने पाले में कर लिया था. इस उपचुनाव में पार्टी को मिले नए चुनाव चिह्न मशाल को लेकर ऋतुजा चुनावी मैदान में उतरी थी. दूसरी तरफ मुरजी पटेल बीजेपी के नगरसेवक हैं और पार्टी ने मुरजी पटेल को उम्मीदवार बनाया था. मुरजी पटेल ने 2019 के विधानसभा चुनाव में भी  निर्दलीय चुनाव लड़ा था. उस चुनाव में उन्हें लगभग  48000 वोट भी मिले थे.

बीजेपी ने क्या कहा 
महाराष्ट्र बीजेपी के प्रभारी सीटी रवि ने कहा , हम से विनती की गई थी. इसलिए हमने नामांकन पीछे लिया. महाराष्ट्र की परंपरा के हिसाब से हमने यह फैसला लिया. हमारा उम्मीदवार मुरजी पटेल ताकतवर था. वह चुनाव जीत सकता था. उन्होंने कहा कि बीएमसी एक बड़ा अखाड़ा है तब दिखाएंगे कि किसकी कितनी ताकत हैं. मुरजी पटेल ने भी नामांकन वापस लेने के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा की मैं पार्टी का सिपाही हूँ , जो मुझे पार्टी ने आदेश दिया मैं उसका पालन करूंगा . 

ऋतुजा लटके ने क्या कहा
ऋतुजा लटके ने आज सुबह से अंधेरी के कई झुग्गी बस्तियों में जाकर मतदाताओं से मिलना शुरू कर दिया है.  इस प्रचार के दौरान उन्हें जानकारी मिली की बीजेपी ने नामांकन वापस ले लिया है. इस पर ऋतुजा लटके ने कहा कि , ‘वो अपने नेता उद्धव ठाकरे , मनसे प्रमुख राज ठाकरे , NCP प्रमुख शरद पवार और बीजेपी का आभार प्रकट करती हैं. स्व. रमेश लटके के अधूरे कामों को पूरा करने का काम वो करेंगी .’