ताजा खबर
शहर में लाखों मुस्लमानों ने अदा की रमजान के पहले जुम्मे की नमाज - रोजा इंसान को बुराइयों से रोक कर अच्छाई की तरफ ले जाता है राहुल गांधी का ओबीसी बारे बातें आपत्तिजनक जोगिंदरनगर लघु शिवरात्रि मेले के आयोजन से पहले जोगिंदरनगर के कलाकारों जोगिंदरनगर नगर परिषद् की चलहारग में स्थापित कूड़ा संयंत्र मशीनरी लगने के एक महीने में ही हांफी ... रहने दो... केवीके चंबा में शहद उत्पादन व मधु मखियों के पालन के उद्यमियों का प्रशिक्षण शिविर संपन्न क्रिकेट अकादमी आनी में प्रवेश के लिए ट्रायल 2 अप्रैल को श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय और तुलसी हेल्थ केयर के बीच हुआ एमओयू। शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने की जरूरत पिहोवा के गोविंदानंद आश्रम में पाठात्मक सहस्त्र चंडी महायज्ञ की शुरूआत।

एक हफ्ते में दूसरी बार बीएसएफ ने पंजाब में पाकिस्तान सीमा के निकट ड्रोन मार गिराया, जताया ये शक

news-details

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने रविवार रात भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट अमृतसर क्षेत्र में एक ‘क्वाड-कॉप्टर’ ड्रोन को मार गिराया. संदेह है कि इसके जरिए मादक पदार्थ ले जाए जा रहे थे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

इस सीमा पर पिछले तीन दिन में इस तरह की यह दूसरी घटना है. अधिकारियों ने बताया कि 12 किलो वजन वाले ड्रोन में चार ‘प्रोपेलर’ थे. बीएसएफ की 22वीं बटालियन के जवानों ने अमृतसर सेक्टर में रानिया सीमा चौकी के पास रात करीब सवा नौ बजे ड्रोन को गोली चलाकर मार गिराया.

बीएसएफ के प्रवक्ता ने कहा कि ड्रोन के अंदर से हरे रंग का पैकेट बरामद हुआ है. इसमें दो किलो सामान था. पैकेट में मादक पदार्थ होने का संदेह है . गौरतलब है कि पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर में 13-14 अक्टूबर की दरम्यानी रात हुई ऐसी ही एक घटना में बीएसएफ ने एक बड़े (क्वाड कॉप्टर) पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था.

अजनाला में भी मिला था ड्रोन
इससे पहले अमृतसर  के पास अजनाला में बीएसएफ  के जवानों ने एक पाकिस्तानी ड्रोन के पकड़ा था. अजनाला में भारत-पाकिस्तान की सरहद  लगती है.  बीएसएफ के जवानों ने रामदास की बीओपी शाहपुर में ड्रोन घुसने की आवाज सुनी. ड्रोन की आवाज सुनकर जवानों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी जिससे ये ड्रोन जमीन पर गिर गया.
बीएसएफ के जवानों ने इस ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा . गिराए गए ड्रोन में नशे की खेप या हथियार भी हो सकते हैं. कब्जे में लिया गया ड्रोन चाइना मेड है और ये अपने साथ 10 किग्रा. का भार उठाकर उड़ सकता है.