केदारनाथ। उत्तराखंड के केदारनाथ धाम के पास एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हो गया। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। हादसा केदारनाथ मंदिर से करीब दो किलोमीटर दूर गरुण चट्टी में पेश आया है। जो हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ है वह आयरन कंपनी का बताया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्य के लिए दुर्घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की दोपहर यह विमान केदारनाथ धाम की ओर जा रहा था। अचानक इसमें कोई तकनीकी दिक्कत आई और देखते ही देखते विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि इस हादसे के समय हेलिकॉप्टर में कुल 7 लोग सवार थे। खराब मौसम हादसे का कारण बताया जा रहा है