चंडीगढ़ (Chandigarh) के नजदीक स्थित हरियाणा (Haryana) के पंचकूला जिले में एक शख्स ने पुलिस थाने (Police Station) के बाहर उस वक्त हड़कंप की स्थिति पैदा कर दी| जब उसने खुद आग के हवाले कर लिया| शख्स ने बीवी से विवाद और थाने में उसकी बात न सुनी जाने से यह खौफनाक उठाया| बताया जाता है कि, आग से शख्स काफी ज्यादा झुलस गया है| पुलिस जल्दी-जल्दी में उसे पंचकूला के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंची थी लेकिन यहां से डॉक्टरों ने उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया। शख्स की हालत गंभीर बताई जा रही है|
पंचकूला के पिंजौर का पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला पंचकूला के पिंजौर का है| बताते हैं कि यहां गांव धमाला का रहने वाला शशि भूषण बीवी से विवाद के मसले पर थाना पिंजौर पहुंचा था। शशि भूषण के साथ बीवी भी थाने पहुंची हुई थी| क्योंकि बताया जाता है कि बीवी ने ही पुलिस में शशि भूषण के खिलाफ गाली गलौज करने की शिकायत दर्ज कराई थी| जिसके बाद दोनों को पुलिस ने थाने बुलाया था पर यहां तो मामला सुलझने की जगह उल्टा बिगड़ गया|
पुलिस पूछताछ में फिर लड़ बैठे दोनों
बताया जा रहा है कि, पुलिस शशि भूषण और उसकी बीवी से पूछताछ कर ही रही थी कि इसी दौरान फिर से थाने में ही दोनों में झगड़ा हो गया| जहां इसी बीच शशि भूषण मौके से उठा और सीधा बाहर आ गया| शशि भूषण के अनुसार, पुलिस ने भी उसकी बात नहीं सुनी| इधर, थाने के बाहर आते ही शशि भूषण ने खुद पर तेल छिड़क लिया और आग लगा ली| जिसके बाद वह हार-हार जलने लगा| इस बीच जबतक पुलिस द्वारा उसकी आग को बुझाया जाता तबतक वह काफी जल चुका था|