दैनिक आवाज जनादेश
संवाददाता
सोमवार को ग्राम पंचायत कोलंग का नवगठित महिला मंडल धवाला का एक शिष्टमंडल पंचायत प्रधान अनिता देवी की अध्यक्षता में भाजपा विधायक प्रकाश राणा से गोलवां में मिले,और उन्होंने गांव की समस्याओं को लेकर भी बात की।भाजपा विधायक प्रकाश राणा ने इस नवगठित महिला मंडल धवाल का नया गठन करने के लिए बधाई दी।उन्होंने कहा कि खुशी है कि मातृशक्ति ऊपर उठकर आगे आ रहीं,और अपने क्षेत्र का विकास करें रही हैं।उन्होंने पंचायत प्रधान का धन्यवाद किया औऱ कहा कि पंचायत प्रधान भी अपनी पंचायत में बेहतर कार्य कर रही हैं।उन्होंने कहा कि वे इस महिला मंडल को ₹10 हजार देने की घोषणा की।उन्होंने कहा कि कोलंग पंचायत की जो भी समस्या है उसे प्रमुखता के साथ हल किया जाएगा और जो सड़क संबंधित समस्या है उसे भी समय रहते हल किया जाएगा।