ताजा खबर
शहर में लाखों मुस्लमानों ने अदा की रमजान के पहले जुम्मे की नमाज - रोजा इंसान को बुराइयों से रोक कर अच्छाई की तरफ ले जाता है राहुल गांधी का ओबीसी बारे बातें आपत्तिजनक जोगिंदरनगर लघु शिवरात्रि मेले के आयोजन से पहले जोगिंदरनगर के कलाकारों जोगिंदरनगर नगर परिषद् की चलहारग में स्थापित कूड़ा संयंत्र मशीनरी लगने के एक महीने में ही हांफी ... रहने दो... केवीके चंबा में शहद उत्पादन व मधु मखियों के पालन के उद्यमियों का प्रशिक्षण शिविर संपन्न क्रिकेट अकादमी आनी में प्रवेश के लिए ट्रायल 2 अप्रैल को श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय और तुलसी हेल्थ केयर के बीच हुआ एमओयू। शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने की जरूरत पिहोवा के गोविंदानंद आश्रम में पाठात्मक सहस्त्र चंडी महायज्ञ की शुरूआत।

कंडाघाट आरपी भारद्वाज भूतपूर्व सैनिक संघ सायरी ममलीग जुबड़हटी जिला सोलन एवं

news-details

शिमला हिमाचल प्रदेश  का पहला स्थापना दिवस ग्राम पंचायत सायरी के सामुदायिक भवन में बड़े हर्षोल्लास पूर्ण वातावरण में लीग के चेयरमैन सूबेदार मेजर नरेश कुमार कौंडल रिटायर, की अध्यक्षता में मनाया गया । स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर  पंचायत प्रधान सायरी ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की । इस अवसर पर लीग के 40 वेटरन पूर्व सैनिक, 20 सैनिक, महिलाएं 03 एवं उनके परिवार उपस्थित रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ वीर पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवार के प्रति श्रद्धांजलि हेतु दो मिनट का मौन रखा गया सभी ने खड़े होकर राष्ट्रगान में भाग लिया । लीग के चेयरमैन सूबेदार मेजर नरेश कुमार कौंडल ने सभी सदस्य व मेहमानों का स्वागत करते हुए पिछले एक वर्ष की सैनिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला । अध्यक्ष ने कहा कि लीग में हमेशा वीर नारियों को और वृद्ध पूर्व सैनिकों को प्राथमिकता के आधार पर हर संभव सहायता दी जाए व किसी भी पूर्व सैनिक के निधन पर तिरंगे के साथ माल्यार्पण करते हुए उसे लीग सदस्य का अंतिम सम्मान एवं संस्कार करने के लिए लीग के कानूनी सलाहकार सूबेदार मेजर आन     रेडी लेफ्टिनेंट इंद्रपाल सिंह ने सभी पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों को सबसे पहले अपने दस्तावेजों को दुरुस्त करने की सलाह दी  जिससे 

अनावश्यक परेशानी से बचा जा सके । लीग के वरिष्ठ सलाहकार सूबेदार चरणदास ने भी सैनिक परिवारों की मूलभूत सुविधाओं पर प्रकाश डाला । वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश ने लीग की सदस्यता बढ़ाने की मांग की और अपनी उपस्थिति दर्ज करने को कहा । गेस्ट आफ ऑनर सबसे उम्रदराज ने भी अपने विचार प्रकट किए‌ । पूर्व सैनिक रतनलाल को  पुरस्कार से सम्मानित किया मुख्य अतिथि को भी अंग वस्त्र शाल  ओढा कर सम्मानित किया।