ताजा खबर
शहर में लाखों मुस्लमानों ने अदा की रमजान के पहले जुम्मे की नमाज - रोजा इंसान को बुराइयों से रोक कर अच्छाई की तरफ ले जाता है राहुल गांधी का ओबीसी बारे बातें आपत्तिजनक जोगिंदरनगर लघु शिवरात्रि मेले के आयोजन से पहले जोगिंदरनगर के कलाकारों जोगिंदरनगर नगर परिषद् की चलहारग में स्थापित कूड़ा संयंत्र मशीनरी लगने के एक महीने में ही हांफी ... रहने दो... केवीके चंबा में शहद उत्पादन व मधु मखियों के पालन के उद्यमियों का प्रशिक्षण शिविर संपन्न क्रिकेट अकादमी आनी में प्रवेश के लिए ट्रायल 2 अप्रैल को श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय और तुलसी हेल्थ केयर के बीच हुआ एमओयू। शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने की जरूरत पिहोवा के गोविंदानंद आश्रम में पाठात्मक सहस्त्र चंडी महायज्ञ की शुरूआत।

केलांग में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को किया नमन

news-details

 

 

 केलांग  30 जनवरी :  जिला लाहौल स्पीति के  केलांग  मुख्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 75 वीं पुण्यतिथि  के उपलक्ष्य पर आज उपायुक्त कार्यालय सभागार कक्ष  में अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के सभी शहीदों को श्रद्वांजलि अर्पित की। 

 इस दौरान  सहायक आयुक्त डॉ रोहित शर्मा  ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र   पर माल्यार्पण कर   श्रद्धा सुमन भी अर्पित किए । 

उन्होंने कहा कि  राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन मूल्य आज भी प्रेरणा के स्रोत हैं । हम सबको सत्य अहिंसा व शांति के मार्ग पर चलकर समाज तथा देश निर्माण में अपना बहुमूल्य सहयोग देना चाहिए । उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए |

इस अवसर पर अन्य विभागों के अधिकारी व  उपायुक्त कार्यालय के   कर्मचारी उपस्थित रहे ।