केलांग 30 जनवरी
जिला लाहौल स्पीति प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आजादी का अमृत महोत्सव' व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 75 वीं पुण्यतिथि के मौके पर केलांग मुख्यालय में जिला स्तरीय कुष्ठ रोग उन्मूलन पर कार्यक्रम आयोजित हुआ |
सहायक आयुक्त डॉ रोहित शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में लोगों को संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि हम अपने जिला को कुष्ठ रोग मुक्त बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि कुष्ठ रोग की पहचान करना आसान है और इसका इलाज संभव है। हम सभी कुष्ठ रोगियों को जल्द से जल्द खोजने के लिए सभी प्रयास करेंगे और हम जिला में उपलब्ध सभी संभावित संसाधनों का उपयोग करेंगे।
डॉ रोहित शर्मा ने यह भी कहा कि साथ ही हम कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों के साथ भेदभाव नहीं करेंगे और दूसरों को किसी भी प्रकार का भेदभाव करने की अनुमति नहीं देंगे।
हम व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्तियों के खिलाफ कलंक और भेदभाव को समाप्त करने के लिए काम करेंगे और उन्हें मुख्य धारा में लाने में योगदान देंगे। इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि आज हम प्रतिज्ञा करते हैं कि "आइए कुष्ठ रोग से लड़ें और कुष्ठ रोग को एक इतिहास बनाएं"।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी लाहौल स्पीति डॉ रोशन ने कहा कि मौजूदा समय में जिला में कोई भी कुष्ठ रोगी नहीं है लिहाजा फिर भी हमें सजग रहने की आवश्यकता है | हमें अपने गांव व समाज में कुष्ठ रोग के प्रति भी जागरूकता लानी चाहिए इस रोग के लक्षण से ग्रसित लोगों की पहचान कर बिना भेदभाव से उपचार हेतु मदद करनी चाहिए | उन्होंने कहा कि जिला में प्रवासी लोगों की कृषि बागवानी और अन्य व्यवसाय से जुड़ी गतिविधियों के कारण आवाजाही भी बढ़ रही है |
जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉक्टर जगदीश चन्द ने कुष्ठ रोग के लक्षण, पहचान और निदान व उपचार अवधि के बारे में भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी |
कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी डॉ विवेक गुलेरिया व अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे |